Home Uncategorized चमोली में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में...

चमोली में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0

चमोली(संवाददाता- पुष्कर नेगी ) : चमोली जिले के घाट के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के मुखिया  सहित 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  का मामला सामने आया है राजस्व के टीएम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

uttarakhand

चमोली जिले के घाट के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित पति, पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। राजस्व की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग की टीम शवों के पंचनामा में जुट गई है। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम गांव में ही बुलाई गई है, इस हादसे में दिनेश पुत्र ध्यानी राम 38 साल, बीरा देवी पत्नी दिनेश 35 साल, अक्षय 7 वर्ष, नेहा 13 वर्ष और अरुण 8 वर्ष  के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश ने एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर फांसी लगाई हुई थी,जबकि वीरा देवी और बच्चों के शव दूसरे कमरे में बरामद हुए। इस पूरी घटना से घुनी गांव में मातम पसरा हुआ है। नायब तहसीलदार धीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

चमोली में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

https://devbhoominews.com/wp-content/uploads/2021/12/chamoli.mp4

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version