हल्द्वानी (पंकज अग्रवाल): मानवता की सारी हदें पार करते हुए देवभूमि एक बार फिर शर्मशार हुई। देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज के पास एक चार माह का भ्रूण मिलने से हरकोई हतप्रभ है। लोग इतने संवेदनहीन हैं कि चार माह के दुधमुंहे बच्चे को कूड़े के फेंक दिया।
हल्द्वानी से एक दुःखद और संवेदनहीन समाचार सामने आया है। यहां सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में एक कूड़े के ढेर से चार माह के भ्रूण मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भू्रण डालने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल चैकी प्रभारी अनिल आर्य मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच ओर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुबह कूड़े के घर की सफाई कर रहे थे, इस दौरान भ्रूण देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।