Home उत्तरकाशी देवदूत बनी पुलिस..कार में बेसुध पड़ा था युवक, शीशे तोड़कर पहुंचाया अस्पताल

देवदूत बनी पुलिस..कार में बेसुध पड़ा था युवक, शीशे तोड़कर पहुंचाया अस्पताल

0

उत्तरकाशी (विनित कंसवाल): उत्तरकाशी में एक बार फिर यातायात पुलिस देवदूत बनकर सामने आई है। यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी से ज्ञानसू बड़ेती के पास वाहन में बेसुध अवस्था में पड़े एक युवक को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया। युवक की कार पूरी तरह लाॅक थी और सारे शीशे भी बंद थे। पुलिस टीम ने कार के शीशे तोड़कर युवक को अस्पताल पहुंचाया।

devdoot bani police

बता दें कि यातायात नियमों का पालन करवाते हुए इंटरसेप्टर की गाड़ी उत्तरकाशी के तमाम क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। आज यात्रा सुचारू रखने के लिए गश्त करते हुए यातायात पुलिस इंटरसेप्टर की गाड़ी से ज्ञानसू बड़ेति के पास एक युवक वाहन संख्या यूके 07 डीटी 3369 में बेसुध अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की कार के शीशे सहित पूरी गाड़ी लॉक किए हुए थे। किसी तरह युवक की कार का दरवाजा खोला गया। यातायात पुलिस अधिकारी राजेंद्र नाथ ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक के होश में आने के बाद उसने अपना नाम अभिनेश सिंह निवास नागपुरी बताया है।

देवदूत बनी पुलिस..कार में बेसुध पड़ा था युवक, शीशे तोड़कर पहुंचाया अस्पताल

Exit mobile version