Home काम की खबर ब्रेकिंग न्यूज-सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त, इन अहम प्रस्तावों...

ब्रेकिंग न्यूज-सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

लखनऊ, ब्यूरो। ब्रेकिंग न्यूज-सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में हुई कैबिनेट की बैठक में 13 अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। इन प्रस्तावों में सात नगर पालिका परिषदों के विस्तार को मंजूरी मिली है जबकि वाराणसी नगर निगम के विस्तार के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार अब वाराणसी नगर निगम का विस्तार करते हुए इसमें रामनगर नगरपालिका परिषद और सूजाबाद नगर पंचायत क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा प्रतापगढ़ की डेरवा बाजार नगर पंचायत गठन को भी यूपी कैबिनेट की बैठक में फतेहपुर की खागा, शाहजहांपुर की निगोही और सोनभद्र की सोनभद्र नगर पंचायत के विस्तार को भी हरी झंडी मिल गई है।

बता दें कि आज लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में 13 अहम प्रस्ताव पारित गिए गए हैं। बुलंदशहर की अनूपशहर, गाजियाबाद की मोदीनगर, लोनी व मुरादनगर, मुजफ्फरनगर की खतौली और शामली की कैराना नगर पालिका परिषद भी इसमें शामिल हैं। कैबिनेट ने दूसरा अहम फैसला अयोध्या में मुख्य मार्ग से सहादतगंज, न्याघाट होते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक 12.94 किमी लंबे पहुंच मार्ग निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है। इस रोड के निर्माण पर 757.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को भी अहम प्रस्ताव के तौर पर पारित किया गया है। इस योजना से नवसृजित और नव विस्तारित नगर निकायों में विकास कार्य किए जाएंगे। इस योजना के लिए बजट में 550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Exit mobile version