/ Jul 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

काशीपुर में सरकारी भूमि पर बनी पांच मजारें हटाई गईं, अब तक 537 अवैध ढांचों पर चला बुलडोजर

BULLDOZER ACTION: उत्तराखंड सरकार द्वारा अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार तड़के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से निर्मित पांच मजारों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई काशीपुर द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से की गई, जिसमें प्रशासनिक और पुलिस बलों की पूरी टीम सुबह-सवेरे ही स्थल पर पहुंच गई थी।

BULLDOZER ACTION
BULLDOZER ACTION

BULLDOZER ACTION: कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आमबाग की भूमि पर कार्यवाई

प्रशासन ने बताया कि कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आमबाग की भूमि पर धार्मिक चादर डालकर पांच मजारें खड़ी कर दी गई थीं। इन ढांचों के संबंध में दो सप्ताह पहले अवैध कब्जे के शक में खादिमों को नोटिस जारी कर भूमि स्वामित्व और निर्माण से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई भी वैध दस्तावेज जमा नहीं किए गए, जिसके बाद आज सुबह इन सभी मजारों को हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार यह भूमि वर्षों से सीलिंग भूमि के रूप में सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है और उस पर किसी भी प्रकार के निजी या धार्मिक निर्माण की अनुमति नहीं थी।

BULLDOZER ACTION
BULLDOZER ACTION

इसके बावजूद योजनाबद्ध ढंग से यहां धार्मिक संरचनाएं स्थापित की गई थीं। लेकिन जब दस्तावेज मांगने पर भी कोई वैध जानकारी नहीं दी गई तो कानून सम्मत तरीके से इन्हें हटाने की कार्रवाई की गई। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि हटाई गई संरचनाओं के स्थान पर कोई धार्मिक सामग्री या अवशेष नहीं मिला, जिससे यह पुष्टि हुई कि ये मजारें अवैध रूप से बनाई गई थीं। प्रशासन ने पूरे अभियान को बिना किसी विरोध और शांति के साथ पूरा किया। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा और मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे।

BULLDOZER ACTION
BULLDOZER ACTION

धामी सरकार द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 537 अवैध मजारों को चिन्हित कर हटाया जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता बनाए रखने के लिए अवैध धार्मिक संरचनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढिए-

AMARNATH YATRA 2025
AMARNATH YATRA 2025

आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ रवाना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.