Breaking News: विजिलेंस टीम ने इस कानूनगो को ₹10000 की रिश्वत लेते किया अरेस्ट
दो फलदार के पेड़ों की 143 की रिपोर्ट लगाने के लिए मांग रहा था रिश्वत
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जिले के डोईवाला तहसील के कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की 143 की रिपोर्ट लगाने के एवज में कानूनगो मोतीलाल रिश्वत ले रहा था। कानूनगो मोतीलाल को डोईवाला तहसील के पास से ही अरेस्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार दो फलदार के पेड़ों की 143 की रिपोर्ट लगाने के लिए ₹10000 मांग रहा था।
आज बुधवार को उत्तराखंड पुलिस की विजिलेंस टीम को काननूगो की ओर से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। आज विजिलेंस की टीम ने डोईवाला तहसील के पास कानूनगो मोतीलाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कानूनगो मोतीलाल हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र का रहने वाला है। विजिलेंस टीम अब मामले में जांच कर रही है। अब देखना होगा कि विजिलेंस टीम कानूनगो मोतीलाल पर क्या-क्या कार्रवाई अमल में लाएगी।