/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के 52वें चीफ जस्टिस, 14 मई से संभालेंगे पदभार

BR GAVAI: भारत के प्रधान न्यायधीश (CJI) संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। यह सिफारिश उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेजी है। जस्टिस गवई 14 मई 2025 को देश के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे, क्योंकि वर्तमान CJI संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी। जस्टिस गवई का कार्यकाल लगभग छह महीने का होगा, क्योंकि वे नवंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे।

BR GAVAI
BR GAVAI

BR GAVAI का करियर

जस्टिस गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। उनके पिता आर.एस. गवई एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता थे, जो बिहार और केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। जस्टिस गवई ने 16 मार्च 1985 को वकालत की शुरुआत की और पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस की। बाद में वे मुख्य रूप से नागपुर बेंच में संवैधानिक और प्रशासनिक मामलों में सक्रिय रहे। उन्हें 14 नवंबर 2003 को बॉम्बे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया और 12 नवंबर 2005 को स्थायी न्यायधीश बने। 24 मई 2019 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायधीश बनाया गया।

BR GAVAI
BR GAVAI

जस्टिस गवई ने कई महत्वपूर्ण फैसलों का हिस्सा बने, जिनमें 2016 में नोटबंदी को सही ठहराने वाला निर्णय, इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक घोषित करना और अनुच्छेद 370 को हटाने को सही ठहराने वाला फैसला शामिल है। वे जस्टिस के.जी. बालकृष्णन के बाद दूसरे दलित समुदाय से चीफ जस्टिस बनने वाले न्यायधीश होंगे।

ये भी पढिए-

SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH
SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH

सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग हुई आर पार, सीएम धामी भी हुए कार्यक्रम में शामिल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.