/ Dec 09, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली के 40 स्कूलों में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

BOMB THREAT DELHI: दिल्ली में सोमवार सुबह बड़ा हड़कंप मच गया जब करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी की खबर से स्कूलों में डर का माहौल बन गया, और ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूल खाली करवा दिए गए। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे बड़े नाम इस धमकी की जद में आए। बच्चों को तुरंत घर भेज दिया गया, और सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

BOMB THREAT DELHI
BOMB THREAT DELHI

BOMB THREAT DELHI: ईमेल से दी गई धमकी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले धमकी सुबह 6:15 बजे जीडी गोयनका स्कूल और 7:06 बजे डीपीएस आरके पुरम से मिली। इसके बाद डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग टीम और फायर ब्रिगेड को स्कूलों में भेजा गया। जांच में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन डर का माहौल अब भी बरकरार है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसमें मेल भेजने वाले ने इमारतों में बम लगाने का दावा किया और 30 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की।

BOMB THREAT DELHI
BOMB THREAT DELHI

ईमेल में लिखा गया था कि बम विस्फोट से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन इससे कई लोग घायल हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि यह ईमेल रात 11:38 बजे भेजा गया था। इससे पहले भी मई 2024 में दिल्ली के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस और साइबर सेल अब मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। इस घटना के बाद स्कूलों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने सभी से शांत रहने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।

ये भी पढिए-

COLD AND COUGH
COLD AND COUGH

सर्दियों में सर्दी-जुकाम से बचने के अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.