/ Jan 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों का बड़ा हमला, 8 जवान हुए शहीद

BIJAPUR NAXAL ATTACK: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर दिया। दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान जब नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे, तब कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने उनके वाहन को विस्फोटक से उड़ा दिया। इस हमले में 9 जवान और वाहन चालक शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हुए हैं। यह घटना अंबेली गांव के पास हुई, जहां नक्सलियों ने पहले से ही सड़क पर आईईडी लगाई हुई थी। जैसे ही जवानों का पिकअप वाहन वहां पहुंचा, एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
BIJAPUR NAXAL ATTACK
BIJAPUR NAXAL ATTACK

BIJAPUR NAXAL ATTACK: पांच नक्सलियों को मार गिराया गया

बस्तर के आईजीपी सुंदरराज पी. ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में पिछले तीन दिनों से नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इस दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया गया था। लेकिन ऑपरेशन के बाद लौटते समय जवानों के वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया। आईईडी विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल पर 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया और वाहन के टुकड़े आसपास के पेड़ों पर लटक गए। घायल जवानों को तुरंत बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और उन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है।

BIJAPUR NAXAL ATTACK
BIJAPUR NAXAL ATTACK

बता दें कि सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में कई बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन किए हैं। नारायणपुर में हाल ही में हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया था, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। फिलहाल इस हमले में नक्सलियों की पहचान की जा रही है, लेकिन मारे गए नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य होने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद एके-47 और अन्य हथियार बरामद किए। सुरक्षाबलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे और क्षेत्र को नक्सल आतंक से मुक्त कराएंगे।

ये भी पढिए-

HMPV VIRUS
HMPV VIRUS

HMPV वायरस का भारत में पहला मामला, बैंगलोर में 8 महीने की बच्ची में दिखे लक्षण

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.