/ Oct 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BIHAR SIR FINAL VOTER LIST: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। जून 2025 में शुरू हुई इस प्रक्रिया के तहत सभी 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं को फॉर्म दोबारा भरने का निर्देश दिया गया था। अब जारी फाइनल लिस्ट में कुल लगभग 7.3 करोड़ मतदाताओं के नाम हैं, जिनमें 14 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं।
1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट सूची में 7.24 करोड़ नाम शामिल थे और लगभग 65 लाख नाम हटाए गए थे। इनमें मृतक मतदाता, डुप्लीकेट प्रविष्टियां, स्थायी रूप से स्थानांतरित लोग और अनुपलब्ध मतदाता शामिल थे। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया 1 सितंबर तक चली। इस दौरान 16.59 लाख मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरा, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने नाम हटाने के लिए आवेदन किया। आयोग ने मृतकों और डुप्लीकेट नामों को हटाने, स्थानांतरित मतदाताओं के पते अपडेट करने और नए नाम जोड़ने का काम पूरा किया।
फाइनल आंकड़ों के मुताबिक, पटना जिले में ड्राफ्ट सूची की तुलना में 1.63 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। यहां अब कुल 48 लाख 15 हजार 294 मतदाता दर्ज हैं, जबकि 1 अगस्त की सूची में 46 लाख 51 हजार 694 नाम थे। इसी तरह, दरभंगा जिले में 80 हजार नए वोटर्स जुड़े हैं। मतदाता अपना नाम ECI की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ चुनकर कैप्चा भरने के बाद PDF फॉर्मेट में देख सकते हैं। इसके अलावा, “वोटर हेल्पलाइन” ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी नाम जांचा जा सकता है।
BIHAR SIR FINAL VOTER LIST की प्रतियां सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधिकारियों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी भेजी गई हैं। यदि किसी का नाम छूट गया है तो वह 5 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है। अंतिम मतदाता सूची जारी होने के साथ ही बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग का एक दल 4-5 अक्टूबर को पटना दौरे पर आएगा। इसके बाद 6-7 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाने की संभावना है। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.