/ Oct 02, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

BIHAR HELICOPTER CRASH: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पानी में गिर गया। इस हेलीकॉप्टर में सवार जवानों में से एक जवान घायल हो गया, लेकिन बाकी सभी जवानों और पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय नाविकों ने जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी की ओर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री और भोजन के पैकेट गिराने जा रहा था।

BIHAR HELICOPTER CRASH
BIHAR HELICOPTER CRASH

यहाँ देखे विडिओ 

BIHAR HELICOPTER CRASH: हादसा पायलट की सूझबूझ के कारण टल गया

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बड़ा हवाई हादसा पायलट की सूझबूझ के कारण टल गया। जब हेलीकॉप्टर हवा में था, तभी अचानक उसका इंजन फेल हो गया। इस गंभीर स्थिति में पायलट ने हेलीकॉप्टर को नियंत्रित करते हुए पानी में उतारने का प्रयास किया। हालांकि, पानी में उतरते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट और अन्य सभी जवान बाल-बाल बच गए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने तेजी से मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायल जवानों को इलाज के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया।

ये भी पढिए-

Helicopter crash

Helicopter crash : उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 3 लोगों की मौत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.