बिग ब्रेकिंग-RTO दिनेश चंद्र पठोई बहाल, संभाला फिर से चार्ज; इसलिए थे सस्पेंड

0
281

देहरादून, ब्यूरो। देहरादून के आरटीओ रहे दिनेश चंद्र पठोई को उत्तराखंड शासन ने बहाल कर दिया है। आज सोमवार को करीब 4:30 बजे उन्होंने RTO देहरादून के पद पर दोबारा जॉइनिंग कर ली है। बता दें दो माह पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औचक निरीक्षण के दौरान ऑफिस में मौजूद न होने पर आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई समेत कई कार्मिकों के जवाब तलब किए थे। साथ ही संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO (आरटीओ) दिनेश चंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाकर निलंबित कर दिया था। हालांकि इस दौरान आरटीओ दिनेश चंद्र ने परिवहन सचिव के समक्ष अपना पक्ष रखा था और बताया था कि वह ऑफिस के काम से विकासनगर गए थे इसलिए कार्यालय पहुंचने में थोड़ा देर हो गई थी।

rto dinesh 2

बिग ब्रेकिंग-RTO दिनेश चंद्र पठोई बहाल, संभाला फिर से चार्ज; इसलिए थे सस्पेंड

वहीं, दूसरी ओर आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा को RTO का अतिरिक्त चार्ज मिलते ही अंदर खाने फिर से तमाम तरह की के दलालों के सक्रिय होने की गुप्त सूचनाएं मिल रही थी। सूत्रों की माने तो अंदर खाने दलालों के रेट तक बढ़ा दिए गए थे। हाल फिर से बद से बदतर हो चले थे। अगर आरटीओ कुछ समय बाद अपना चार्ज लेते तो कहीं न कहीं विजिलेंस का यहां छापा पड़ सकता था। जो भी हो पर आखिर देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई ने फिर से पदभार ग्रहण कर लिया है।