/ Dec 11, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, हादसे में 9 लोग घायल

BHAJAN LAL SHARMA: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। यह हादसा जयपुर के एनआरआई सर्किल के पास हुआ। मुख्यमंत्री खुद इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना बुधवार दोपहर के समय हुई, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे कि उनके काफिले के गुजरने के दौरान किसी भी व्यक्ति को रास्ते में न रोका जाए। रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने काफिले में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार दी।

BHAJAN LAL SHARMA
BHAJAN LAL SHARMA

BHAJAN LAL SHARMA ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, काफिले में सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे और जब गाड़ी डिवाइडर से टकराई, तो उसमें 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में 5 सुरक्षाकर्मी भी थे, जिनमें से दो को ICU में भर्ती किया गया है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, “मुख्यमंत्री ने सड़क पर घायलों की मदद के लिए तुरंत गाड़ी रोकी और घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए।” इसके बाद, एक अन्य घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND CABINET MEETING
UTTARAKHAND CABINET MEETING

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.