/ Dec 30, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
आजकल तकनीक की दुनिया तेजी से बदल रही है और आने वाले सालों में यह और भी ज्यादा बदलने वाली है। जैसे-जैसे अल्फा जनरेशन के बच्चे बड़े हो रहे हैं, उनकी जिंदगी में स्मार्टफोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे नए बदलाव आ रहे हैं। अब बीटा जनरेशन जब बड़े होंगे, तो ये तकनीकी बदलाव और भी ज्यादा एडवांस हो जाएंगे। उनके लिए AI और डिजिटल कनेक्टिविटी का इस्तेमाल न केवल रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनेगा, बल्कि वे अपनी उंगलियों पर सब कुछ कर सकेंगे।
जनरेशन Z, अल्फा जनरेशन और बीटा जनरेशन तीन अलग-अलग पीढ़ियाँ हैं, जिनमें तकनीकी बदलाव और जीवनशैली के मामले में अंतर है। जनरेशन Z (Gen Z) 1997 से 2012 तक पैदा हुए, ये लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट के साथ बड़े हुए हैं और डिजिटल दुनिया से अच्छी तरह जुड़े होते हैं। अल्फा जनरेशन (Gen Alpha) 2013 के बाद जन्मी पीढ़ी, जो AI, स्मार्ट डिवाइस और इंटरनेट का इस्तेमाल बचपन से ही कर रही है। ये तकनीकी रूप से बहुत सक्षम होंगे। बीटा जनरेशन (Gen Beta) 2025 से 2039 तक पैदा होने वाले बच्चे, जिन्हें AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और मेटावर्स जैसी नई तकनीकों का सामना करना पड़ेगा। ये बच्चे तेज़ी से सोचने और निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
आज दिखेगा आसमान में खास ब्लैक मून, भारत में ये रहेगी टाइमिंग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.