Home देश यहां पार्क के बाथरूम में घुस गया गुलदार, मची अफरा-तफरी; देखने उमड़ी...

यहां पार्क के बाथरूम में घुस गया गुलदार, मची अफरा-तफरी; देखने उमड़ी भीड़

0

श्रीनगर, ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगली जानवर इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट स्थित के पार्क में आज उस समय दहशत और अफरा-तफरी मच गई जब एक पार्क के बाथरूम में गुलदार देखा गया। पार्क के बाथरूम का जैसे ही एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला तो अंदर गुलदार को देखकर कर उसके होश उड़ गए। उसने हालांकि सूझ-बूझ का परिचय देते हुए तुरंत बाथरूम का दरवाजा पर कुंडी मार कर गुलदार को वहीं पर कैद कर लिया। इसके बाद वन विभाग और पुलिस को गुलदार के बाथरूम में कैद होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बिना ट्रैंक्युलाइज किए गुलदार को पिंजरे में डाला। इस दौरान पार्क में मौजूद लोग गुलदार को देखने के लिए उमड़ पड़े।

guldar in bathroom

यहां पार्क के बाथरूम में घुस गया गुलदार, मची अफरा-तफरी; देखने उमड़ी भीड़

बता दें कि आज सुबह ही एक गुलदार श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट स्थित एक पार्क के बाथरूम में कैद हो गया। इसका पता तब चला जब एक व्यक्ति यहां बाथरूम यूज करने आया। बाथरूम का दरवाजा खोलते ही अंदर देखा तो वहां गुलदार बैठा है। इस व्यक्ति ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बाथरूम का दरवाजा बंद कर गुलदार को अंदर ही कैद कर दिया। इसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान गुलदार को बिना बेहोश किए बाथरूम से रेस्क्यू करना वन विभाग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था फिर भी कड़ी मसक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया। वहीं, पर्यावरणविद इसे सही बता रहे हैं। पर्यावरणविद और विशेषज्ञ जंगली जानवरों का आवासीय बस्तियों की तरफ रुख करने वाली घटनाओं का कारण जंगलों में आग लगना और मानव गतिविधियों के बढ़ना बता रहे हैं। जो भी हो जंगली जानवर लगातर इंसानों की बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। हाल ही में जंगलों लगी भीषण आग और बारिश के कारण भी जंगली जानवर इंसानों की बस्तियों की ओर ज्यादा आ रहे हैं।

Exit mobile version