/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BAIJU SANTHOSH: केरल में मलयालम फिल्म अभिनेता बैजू संतोष विवादों में घिर गए हैं, संतोष को शराब के नशे में लापरवाही से कार चलाने और एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना कौडियार-वेल्लायमबलम रोड पर रात के करीब 11:45 बजे घटी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैजू संतोष को हिरासत में ले लिया और देर रात साढ़े 12 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बैजू संतोष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया और उनकी कार को पुलिसने हिरासत में रख लिया। इस हादसे में दो पहिया पर सवार व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने पुलिस में अभिनेता के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, मेकर और इरोस के बीच का विवाद हुआ खत्म
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.