Home काम की खबर करीब 17 घंटे बाद खुला यह हाईवे, फंसे हुए हजारों यात्रियों को...

करीब 17 घंटे बाद खुला यह हाईवे, फंसे हुए हजारों यात्रियों को किया गया रवाना

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: छिनका में बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को सुचारू किया गया। बताया जा रहा है कि यह हाईवे 17 घंटे बाद (Badrinath NH News) सुचारू हुआ। वहीं इस दौरान फंसे हुए वाहनों को पुलिस की निगरानी में रवाना किया गया।

यह भी पढ़े:
Harish Rawat News
7 साल पुराने मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के घर नोटिस लेकर पहुंची CBI, जाने क्या है मामला

Badrinath NH News: करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों को किया गया रवाना

बता दें कि पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले पीपलकोटी व बिरही की ओर फंसे (Badrinath NH News) वाहनों को गंतव्य की ओर भेजा। इसके बाद चमोली की ओर फंसे वाहनों को भेजा। ऐसे में बताया जा रहा है कि करीब करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों को हाइवे खुलने के बाद रवाना किया गया।

उधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भले ही बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया है लेकिन यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। उन्होने यात्रियों से अपील की कि वह रास्ते पर देखकर ही आगे बढ़ें।

यह भी पढ़े:
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की सैन्य धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version