/ Oct 12, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

इस दिन होंगे बदरीनाथ धाम और मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद, पारंपरिक रूप से घोषित हुई तिथि

BADRINATH DHAM: हर साल विजयदशमी के पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा की जाती है। इस साल भी यही परंपरा निभाई गई, इस साल शीतकाल के लिए बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर 2024 को 9 बजकर 7 मिनट पर शीत काल हेतु बंद कर दिए जायेंगे। इस तिथि का निर्धारण हर वर्ष पारंपरिक विधि के साथ किया जाता है और इसके लिए पंचांग गणना की जाती है। इस वर्ष, यह गणना धाम परिसर में की गई, जिसके आधार पर कपाट बंद करने की तिथि का ऐलान किया गया।

BADRINATH DHAM
BADRINATH DHAM

BADRINATH DHAM के अलावा मदमहेश्वर धाम के कपाट इस दिन होंगे बंद

इसके साथ ही, भगवान Madhyamaheshwar के कपाट भी शीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होंगे। यहाँ भी कपाट बंद करने की प्रक्रिया परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ होती है। मदमहेश्वर की डोली की यात्रा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। यह डोली 21 नवंबर को रांसी, 22 नवंबर को गिरिया और 23 नवंबर को गद्दी स्थल ऊखीमठ पहुंचेगी।

BADRINATH DHAM
Madhyamaheshwar

ये भी पढिए- सीता माता को खोजते खोजते दो वानर हुए फरार, हरिद्वार जेल में रामलीला के दौरान हुई घटना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.