/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BADRINATH DHAM: हर साल विजयदशमी के पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा की जाती है। इस साल भी यही परंपरा निभाई गई, इस साल शीतकाल के लिए बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर 2024 को 9 बजकर 7 मिनट पर शीत काल हेतु बंद कर दिए जायेंगे। इस तिथि का निर्धारण हर वर्ष पारंपरिक विधि के साथ किया जाता है और इसके लिए पंचांग गणना की जाती है। इस वर्ष, यह गणना धाम परिसर में की गई, जिसके आधार पर कपाट बंद करने की तिथि का ऐलान किया गया।
इसके साथ ही, भगवान Madhyamaheshwar के कपाट भी शीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होंगे। यहाँ भी कपाट बंद करने की प्रक्रिया परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ होती है। मदमहेश्वर की डोली की यात्रा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। यह डोली 21 नवंबर को रांसी, 22 नवंबर को गिरिया और 23 नवंबर को गद्दी स्थल ऊखीमठ पहुंचेगी।
ये भी पढिए- सीता माता को खोजते खोजते दो वानर हुए फरार, हरिद्वार जेल में रामलीला के दौरान हुई घटना
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.