Home Crime बाबू ने प्रधानाचार्य को दी धमकी, उनके कक्ष पर जड़ा ताला, मुकदमा...

बाबू ने प्रधानाचार्य को दी धमकी, उनके कक्ष पर जड़ा ताला, मुकदमा दर्ज

0

चम्पावत ब्यूरो- मामला चम्पावत जिले के टनकपुर का है। जहां एक विद्यालय में तैनात बाबू को प्रधानाचार्य के साथ गाली गलौच करना और उन्हें जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्रधानाचार्य ने बाबू से छूट्टी से लौटने के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा था, जिसके बाद गुस्साये बाबू ने प्रधानाचार्य को ही धमकी दे डाली। यही नहीं बाबू ने प्रधानाचार्य के कमरे पर ताला तक जड़ दिया।

टनकपुर के राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केदार दत्त जोशी 22 जून तक चिकित्सा अवकाश पर थे। अवकाश से लौटने के बाद प्रभारी प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद शर्मा ने उनसे चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। बस इतना सुनते ही बाबूजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बाबूजी प्रधानाचार्य से गाली गलौच करने लगे। यहां तक की बाबू ने प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी के साथ ही मुंह पर कालिख पोतने की धमकी भी दे डाली। बाबूजी ने रौब झाड़ते हुए कहा कि जब सीईओ उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो तुम मेरा क्या कर लोगे। यही नहीं बाबू जी ने प्रधानाचार्य के कमरे पर ताला तक लगा दिया। जिसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य ने डीएम, एसडीएम, मुख्य शिक्षा अधिकारी के अलावा पुलिस में भी बाबू की शिकायत कर दी। प्रधानाचार्य की शिकायत पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होने प्रधानाचार्य कक्ष में ताला देखकर वहां तैनात कर्मचारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई और प्रधानाचार्य कक्ष का ताला खुलवाया। जब एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो बाबू जी ने बिना मेडिकल प्रमाण पत्र जमा किये अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी थी। जिसके बाद एसडीएम ने बाबू की उपस्थिति को काटते हुए उसे अनुपस्थित कर दिया। साथ ही कहा कि विद्यालय में किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं पुलिस ने भी प्रधानाचार्य की शिकायत पर बाबू पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने प्रधानाचार्य से गाली गलौच करने और धकमी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Exit mobile version