/ Dec 02, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

अवध ओझा का राजनीतिक सफर शुरू, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

AWADH OJHA JOINED AAP: प्रसिद्ध शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आज यानि 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की है। उन्हें पार्टी की सदस्यता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में दिलवायी गई। मनीष सिसोदिया ने बताया कि अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने का मुख्य कारण उनकी शिक्षा नीति है, जो दिल्ली में लागू की गई थी। बता दें कि अवध ओझा का सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच अच्छा खासा प्रभाव है और पार्टी को उम्मीद है कि उनकी लोकप्रियता से आगामी चुनावों में फायदा होगा।

AWADH OJHA JOINED AAP
AWADH OJHA JOINED AAP

AWADH OJHA JOINED AAP

अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है और वह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी हैं। वह यूट्यूब पर शिक्षा के क्षेत्र में अपने विशेष अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान जब शैक्षिक संस्थान बंद थे, तब उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से छात्रों को पढ़ाना शुरू किया और देखते ही देखते वह लाखों छात्रों के बीच मशहूर हो गए।  उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों छात्र जुड़ चुके हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि अवध ओझा भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट चाहते थे लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिला था। अब उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर अपने राजनीतिक सफर शुरू किया है।

ये भी पढिए-

CYCLONE FENGAL
CYCLONE FENGAL

चक्रवात फेंगल ने दक्षिण भारत में भारी तबाही मचाई, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.