Home देहरादून कैबिनेट मंत्री के मारपीट विवाद को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, प्रदर्शन कर...

कैबिनेट मंत्री के मारपीट विवाद को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, प्रदर्शन कर फूंका सरकार का पुतला

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद से ही (Attack on Uttarakhand Minister) राजनीति गरमाने लगी है। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दल ने राज्य सरकार को घेर लिया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। वहीं, बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जमकर प्रदर्शन किया और धामी सरकार व उनके कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सरकार का पुतला भी फूंका। 

ये भी पढ़ें:
Premchand Aggarwal News
मारपीट विवाद के बाद कैबिनेट मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, CM Dhami भी हुए सख्त

Attack on Uttarakhand Minister: मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह घटना (Attack on Uttarakhand Minister) लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है, जहां आम जनता को कीड़े मकोड़े की तरह समझा जाता है। करन माहरा ने अंदेशा जताया कि हर बार की तरह इस बार भी भाजपा इस मामले को अनदेखा कर देगा। वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की। साथ ही दोषी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें:
धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version