/ Nov 27, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने 178 सहायक सांख्यिकी अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, पारदर्शी भर्तियों और रोजगार सृजन पर दिया जोर

APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा विभिन्न विभागों के लिए चयनित 178 अभ्यर्थियों को आज देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन नवनियुक्त सहायक सांख्यिकी अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां प्रदेश के अर्थ एवं संख्या, कृषि एवं उद्यान और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभागों में की गई हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और रोजगार सृजन पर जोर दिया।

APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION
APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION

APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION: ईमानदारी, निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया

कार्यक्रम में दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित इन 178 अभ्यर्थियों में से सर्वाधिक 117 अभ्यर्थी अर्थ एवं संख्या विभाग, 12 अभ्यर्थी कृषि विभाग, 30 अभ्यर्थी उद्यान विभाग और 19 अभ्यर्थी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के लिए चुने गए हैं। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनसे ईमानदारी, निष्ठा व समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया, ताकि उत्तराखंड को एक विकसित, आत्मनिर्भर और देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के संकल्प को साकार किया जा सके।

APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION
APPOINTMENT LETTERS DISTRIBUTION

मुख्यमंत्री ने रोजगार के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान उनकी सरकार ने 26,500 से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी सेवा में अवसर प्रदान किया है। उन्होंने दावा किया कि यह आंकड़ा राज्य गठन के बाद पिछली सरकारों के कार्यकाल की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में आचार्य प्रमोद कृष्णम, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक भरत चौधरी और सविता कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं से भी अपनी तैयारी निरंतर जारी रखने की अपील की।

ये भी पढ़िए-

HONGKONG FIRE
HONGKONG FIRE

हांगकांग में 77 साल की सबसे भयावह आग, 8 इमारतें हुई खाक, 50 से ज्यादा की मौत, 280 लापता

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.