/ Dec 30, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ALMORA BUS ACCIDENT NEWS: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से आज की सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना भिकियासैंण इलाके के शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की थी, जिसका नंबर UK 07 PA 4025 है। जानकारी के मुताबिक, यह बस आज सुबह करीब 6:30 बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक और परिचालक समेत करीब दर्जन भर से ज्यादा यात्री सवार थे। सुबह के लगभग 8 बज रहे थे जब बस भिकियासैंण से करीब 4 किलोमीटर आगे सैलापानी बैंड के पास पहुंची। वहां अचानक चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस सड़क से फिसलकर करीब 160 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस लुढ़कते हुए काफी नीचे चली गई और पेड़ों के बीच अटक गई, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। खाई में बस गिरते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। पुलिस के मुताबिक, 6 यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल महिला ने भिकियासैंण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है। मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खाई गहरी होने की वजह से रेस्क्यू टीम को घायलों और शवों को ऊपर सड़क तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे में घायल हुए 12 लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रामनगर के राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायलों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। बस रामनगर निवासी मोहम्मद अल्ताफ की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तीखे मोड़ पर नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ, हालांकि प्रशासन विस्तृत जांच की बात कह रहा है। (ALMORA BUS ACCIDENT NEWS)

घायलों के इलाज की खुद कर रहे निगरानी सीएम
हादसे की भयावहता को देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दे दिए गए थे। उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही, जिन यात्रियों की हालत गंभीर है, उन्हें बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है ताकि उनकी जान बचाई जा सके।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.