/ Nov 04, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ALMORA BUS ACCIDENT: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज यानि सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 36 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 8 बजे अल्मोड़ा के कूपी क्षेत्र में हुआ। बस में कुल 42 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान बस नदी से करीब 10 फीट पहले एक पेड़ में फंस गई। खाई में गिरने के दौरान झटके के कारण कई यात्री बस की खिड़कियों से बाहर जा गिरे। बताया जा रहा है कि ये बस किनाथ से रामनगर की ओर जा रही थी।
कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में अधिकतर स्थानीय लोग सवार थे, हादसे के बाद घायलों को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी ले जाया जाएगा। कुछ घायलों को ऋषिकेश एम्स में शिफ्ट किया गया है।
अल्मोड़ा से एसपी और नैनीताल से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी और शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि बस काफी जर्जर हालत में थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) प्रवर्तन को निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली में AQI 400 के पार, आने वाले कुछ दिनों तक ये रहेगी पॉल्यूशन की स्थिति
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.