/ Jan 20, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

मुंबई के जुहू में अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से हुई टक्कर

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT: मुंबई के जुहू इलाके से बीती रात बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले में शामिल उनकी सिक्योरिटी वाली गाड़ी एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना रात करीब 8:30 बजे जुहू स्थित मुक्तेश्वर रोड और सिल्वर बीच कैफे के पास घटित हुई। इस हादसे में अक्षय कुमार की सुरक्षा में तैनात इनोवा कार और एक ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ऑटो रिक्शा चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना काफिले की दूसरी गाड़ी में सवार थे।

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT
AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT: कैसे हुआ यह सड़क हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश यात्रा से लौटने के बाद एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर की ओर जा रहे थे। दोनों पति-पत्नी आगे चल रही एक कार में सवार थे, जबकि उनके पीछे उनकी सिक्योरिटी टीम की इनोवा कार चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और घायल ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर के मुताबिक, सिक्योरिटी वाली इनोवा कार के पीछे एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार भी चल रही थी। बताया जा रहा है कि मर्सिडीज ने पीछे से इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे ऑटो रिक्शा से जा टकराई।

ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर घायल

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा सड़क पर पलट गया। इस दौरान ऑटो चालक और उसमें बैठा एक यात्री ऑटो के नीचे फंस गए। हादसे में ऑटो रिक्शा पूरी तरह से टूट गया है और क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल ऑटो ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके भाई की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निकाला गया और मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया। समीर ने मांग की है कि उनके भाई का सही इलाज कराया जाए और ऑटो को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT
AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT: मर्सिडीज चालक पर केस दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही जुहू पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने मर्सिडीज कार के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मर्सिडीज चालक ने गाड़ी से नियंत्रण कैसे खोया। हादसे से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां और पलटा हुआ ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है। गनीमत यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

सुरक्षित हैं अक्षय कुमार, टीम के बयान का इंतजार

हादसे के वक्त अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आगे वाली गाड़ी में थे, इसलिए उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। जिस कार में वे सवार थे, वह सुरक्षित निकल गई, हालांकि सिक्योरिटी वाली गाड़ी हादसे की चपेट में आ गई। इस पूरी घटना के बाद अक्षय कुमार की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फैंस के लिए यह राहत की खबर है कि उनके चहेते सितारे इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा और अफरा-तफरी मची रही। (AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT)

AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT
AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT

वर्क फ्रंट: ‘हैवान’ में नजर आएंगे अक्षय

इस घटना से इतर अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही निर्देशक प्रियदर्शन की आगामी फिल्म ‘हैवान’ में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और सैयामी खेर भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म को साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई गई है। फिलहाल अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, लेकिन सोमवार की रात हुए इस हादसे ने एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर सुरक्षा और तेज रफ्तार के कहर को चर्चा में ला दिया है।(AKSHAY KUMAR CAR ACCIDENT)

ये भी पढ़िए-

3 IDIOTS SEQUEL
3 IDIOTS SEQUEL

‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की तैयारी, स्क्रिप्ट हुई लॉक, 2026 में हो सकती है शुरु शूटिंग

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.