Home देश अखिलेश के चाचा ने कर दी योगी की तारीफ…

अखिलेश के चाचा ने कर दी योगी की तारीफ…

0

बोले मेहनती और ईमानदार हैं अपने मुख्यमंत्री

लखनऊ ,ब्यूरो :  सीएम योगी की फैन फॉलोइंग इतनी है कि जनता तो क्या खुद उनके विरोधी भी उनकी तारीफ करने से रह नहीं पाते हैं।बजट सत्र में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब अखिलेश के चाचा और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ की। विधानसभा भवन में शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी संत हैं, और संत के साथ साथ योगी भी हैं। और योग का मतलब है सबको जोड़ना। उन्होने कहा कि वैसे तो मैने कई बार सीएम योगी की तारीफ की है। और मैं कहता हूं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ईमानदार हैं, मेहनती हैं। और वो उत्तर प्रदेश को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं।  लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अकेले उत्तर प्रदेश उन ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचाया जा सकता है, इसके लिए सत्ता पक्ष के लोग हों चाहें विपक्ष के लोग हों उनको भी साथ लेना जरुरी है।

वहीं जब शिवपाल यादव सीएम योगी की तारीफ कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो। शिवपाल जैसे ही सीएम की तारीफ में एक लाइन बोलने लगते वैसे ही पूरे सदन में तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो जाती है। शिवापल भी खुद तालियों की गूंज सुनकर मुस्कुराते हुए सीएम की तारीफ करने लगे, तो वहीं सीएम योगी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट देखने को मिली। हालांकि सीएम की थोड़ी तारीफ करने के बाद शिवपाल यादव ने बतौर विपक्षी नेता अपनी बात सदन में रखी। उन्होने आगे कहा कि जहां तक साथ का सवाल है तो वो तभी हो सकता है जब सबका साथ लिया जाए । और सीएम योगी को भी चाहे पक्ष के लोग हो या फिर विपक्ष के लोग उन्हे सबका साथ लेना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं साथियों से भी कहना चाहता हूं कि अगर ये हमारा साथ ले लेते तो ये लोग यानी विपक्ष के लोग इधर बैठे होते और वे लोग उधर बैठे होते।

Exit mobile version