Home पिथौरागढ़ अग्निवीर योजना युवाओं के सपनों पर तुषारापात, क्यों किया जा रहा ऐसा...

अग्निवीर योजना युवाओं के सपनों पर तुषारापात, क्यों किया जा रहा ऐसा मजाक? फूंका केंद्र सरकार का पुतला

0

अग्निवीर योजना युवाओं के सपनों पर तुषारापात, क्यों किया जा रहा ऐसा मजाक? फूंका केंद्र सरकार का पुतला

पिथौरागढ़ (गौरव उपाध्याय): आज गुरुवार 16 जून को पिथौरागढ़ कांग्रेस कमेटी ने सिल्थाम चैराहे में जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में राहुल गांधी पर ईडी द्वारा उत्पीड़न के विरोध में तथा देश के युवावों के साथ अग्निवीर योजना के तहत मजाक करने एंव उनके सपनों पर तुषारापात करने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अग्निवीर जैसी बिना विचार और मंथन कर बनाई गई योजना को लागू होने से पहले निरस्त कर देना चाहिए। दो साल से लिखित परीक्षा पर अटकी भर्ती को केंद्र सरकार इस नई योजना को लाकर खारिज करना चाहती है। इससे देशभर के युवाओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के युवा इस जुमलेबाजी वाली योजना का विरोध कर रहे हैं। कई जगह हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और यहां तक कि फायरिंग भी हो रही है।

अग्निवीर योजना युवाओं के सपनों पर तुषारपात, क्यों किया जा ऐसा रहा मजाक? कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार पुतला

आज हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लुंठी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ पीएम केअर फण्ड के अरबों के चंदे का हिसाब भाजपानीत केंद्र सरकार नहीं दे रही है, वहीं दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड जो शीशे की तरह साफ है। उसको लेकर राहुल गांधी के बहाने से पूरी कांग्रेस को दबाने की कोशिश कर रही है। पर कांग्रेस न झुकी है न झुकेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना से जो 4 साल के लिए भर्ती की योजना बनाई है, वह सेना को कमजोर करने की साजिश है। पिछले 2 साल से केवल लिखित परीक्षा पर अटकी भर्ती को खारिज करने से युवाओं को केंद्र सरकार और भारतीय सेना प्रबंधन डिप्रेशन की ओर धकेल रहा है।

Exit mobile version