Home टिहरी गढ़वाल दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला ये ‘आदमखोर’ शिकारी दल...

दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला ये ‘आदमखोर’ शिकारी दल ने किया ढेर…

0

नई टिहरी/ऋषिकेश, ब्यूरो। कई दिनों से नरेंद्र विकासखंड के पसर गांव और आस-पास के इलाके में दो लोगों को मौत के घाट उतार चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग की शिकारियों की टीम ने मार गिराया है। इस आदमखोर ने इलाके के पसर गांव में एक दिन पहले ही एक व्यक्ति को सुबह-सुबह आंगन से घसीटकर तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर मार डाला था। इससे पहले एक पास के गांव की महिला को भी आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। एक दिन पहले मतदान का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था, जिसे देखते हुए नई टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया और वन विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वन विभाग के अनुसार जंगल में इस आदमखोर को शिकारियों की टीम ने मार गिराया है।

YOU MAY ALSO LIKE

नई टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लाक की धामन्द पट्टी के पसर गांव में कुछ समय से यह आदमखोर गुलदार सक्रिय था। आपको बता दें कि यह आदमखोर गुलदार अभी तक इलाके के दो लोगों को मार चुका है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त थी। लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज रहे थे। इसके अलावा यह आदमखोर इलाके की एक बालिका सहित दो को घायल भी कर चुका था। सोमवार को पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह (60) पुत्र जीबा सिंह पर गुलदार ने सुबह उनके घर के आंगन से घसीटकर जंगल तक ले गया था। राजेंद्र सिंह का शव तीन किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ था। आज मंगलवार को वन विभाग के शिकारी दल ने पसर गांव से नीचे जंगल में ही इस आदमखोर को मार गिराया। इस संबंध में पूर्व प्रधान पसर जोत सिंह रावत ने बताया कि आदमखोर गुलदार को मार दिया गया है।

Exit mobile version