/ Jan 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AASHNA SHROFF: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अरमान और आशना ने अपनी शादी की इन खास तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ वरमाला डालते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों की खुशी साफ नजर आ रही है।
अरमान ने अपनी शादी में पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश और हैंडसम बना रही थी। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग पगड़ी के साथ पूरा किया। वहीं, AASHNA SHROFF ने एक खूबसूरत ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिस पर उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा पेयर किया था। आशना दुल्हन के लिबास में बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत लग रही थीं। इसके अलावा आशना अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान ने अपनी पत्नी के लिए कैप्शन में लिखा, “तू ही मेरा घर”।
अरमान और आशना की शादी को लेकर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अरमान और आशना का रिश्ता काफी समय से चर्चा में था। दोनों के बीच 2017 में प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन साल 2019 में वे फिर से मिले। इसके बाद से वे लगातार एक साथ थे और अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि आशना श्रॉफ उम्र में अरमान से दो साल बड़ी है। आशना पेशे से यूट्यूबर, फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।
बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक अरुण राय का निधन, लंबे समय से थे कैंसर से पीड़ित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.