Home देहरादून आज मैं मुख्य सेवक के रूप में नहीं बल्की एक खिलाड‍़ी के...

आज मैं मुख्य सेवक के रूप में नहीं बल्की एक खिलाड‍़ी के रूप में यहां आया हूं – धामी

0

देहरादून ( सौरभ बिष्ट) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मगंलवार को मिनी स्टेडियम पजिटीलानी में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिनी स्टेडियम पजिटीलानी का विस्तार एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किए जाने , पजिटीलानी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हेतु पेयजल योजना का निर्माण करने की घोषणा की। साथ ही फटेऊ गांव से डांडा छानी तक 5 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 17 साल बाद पजिटीलानी में आयोजित हो रही इस खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर मैं आप सभी आयोजकों को बधाई देता हूं।

WhatsApp Image 2022 06 07 at 3.56.32 PM

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए स्थानीय जनता के जोश को अतुल्य बताया। उन्होंने कहा आज मैं आप सबके बीच में मुख्य सेवक के रूप में नहीं बल्की एक खिलाड‍़ी के रूप में आया हूं। उन्होंने जीवन में खेल के महत्व को समझाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन की उदासी, निरसता को दूर कर देता है।

ये भी पढ़े-भाजपा प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक हल्द्वानी में शुरू, पहुंचेंगे कई दिग्गज

ये भी पढ़े-पैंगबर पर विवादित टिप्पणी के बाद एक्शन में बीजेपी, धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले नेताओं की लिस्ट की तैयार

 

Exit mobile version