/ Jan 24, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

रुड़की में पबजी के विवाद में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने पर एम्स रेफर

ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में मोबाइल गेम ‘पबजी’ (PUBG) को लेकर शुरू हुआ बच्चों का विवाद बड़ों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक महीने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी युवकों ने एक पिता और उसके पुत्र पर फावड़े, सरिए और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS:  एक महीने पहले बच्चों के बीच हुआ था झगड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला लाठरदेवा गांव का है और इसकी जड़ में एक महीना पुराना विवाद है। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व गांव के बच्चों और किशोरों के बीच पबजी गेम खेलने को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय जावेद नाम के व्यक्ति ने बीच-बचाव करते हुए बच्चों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया था। उस वक्त तो मामला दब गया, लेकिन पड़ोसियों के मन में इस बात को लेकर रंजिश पनप रही थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि बच्चों का यह मामूली सा दिखने वाला गेमिंग विवाद इतना हिंसक रूप ले लेगा।

ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS
ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS

सरेराह घेरकर किया गया प्राणघातक हमला

शनिवार को यह रंजिश उस समय खूनी संघर्ष में बदल गई जब जावेद और उनका पुत्र किसी काम से जा रहे थे। पहले से घात लगाए बैठे पांच-छह युवकों ने पिता-पुत्र को रास्ते में घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब जावेद और उनके बेटे ने इस अभद्रता का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने फावड़े, लोहे के सरिए और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपियों ने दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS
ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS

भीड़ ने बचाई जान, आरोपी हुए फरार

शोर-शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हमलावरों के चंगुल से पिता-पुत्र को छुड़ाया। भीड़ बढ़ती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। (ROORKEE PUBG VIOLENCE NEWS)

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND HOME GUARD SCAM
UTTARAKHAND HOME GUARD SCAM

होमगार्ड वर्दी घोटाले में सीएम धामी का बड़ा एक्शन, डिप्टी कमांडेंट सस्पेंड, बाजार भाव से तीन गुना महंगे खरीदे गए थे जूते और जैकेट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.