/ Jan 01, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN BUS FIRE: देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में आज तड़के एक बड़ा हादसा टल गया। लालतप्पड़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दौड़ रही एक रोडवेज बस अचानक आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी यात्री और चालक दल समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के वक्त बस में करीब 15 यात्री सवार थे। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।
यह घटना आज सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की एक रोडवेज बस चंपावत जिले के लोहाघाट से राजधानी देहरादून आ रही थी। बस जैसे ही डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालतप्पड़ में स्थित साईं मंदिर के पास पहुंची, तभी उसमें अचानक तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। चलती बस में आग की लपटें देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग ने बहुत ही कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंजर बेहद डरावना था और लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही थीं।

इस पूरे घटनाक्रम में जैसे ही चालक को आभास हुआ कि बस में आग लग गई है या धुआं उठ रहा है, उसने बिना एक पल गंवाए बस को सड़क किनारे रोक दिया। ड्राइवर ने तत्काल सभी यात्रियों को बस से नीचे उतरने के लिए कहा। उस वक्त बस में चालक और परिचालक के अलावा कुल 15 यात्री सवार थे। अगर ड्राइवर ने थोड़ी सी भी देरी की होती या घबराहट में नियंत्रण खो दिया होता, तो परिणाम बेहद घातक हो सकते थे। यात्रियों के बस से नीचे उतरते ही आग ने पूरी बस को घेर लिया।(DEHRADUN BUS FIRE)
बस में आग लगते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर डोईवाला और आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया, तब तक बस बुरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बस का ढांचा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी रही।

नए साल के आगाज के साथ ही आज से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानिए सारे महत्वपूर्ण अपडेट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.