/ Dec 31, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN TRAFFIC PLAN: नए साल के जश्न को देखते हुए देहरादून पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर 2025 के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है। नव वर्ष के अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून और मसूरी पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है। इसके लिए मसूरी डायवर्जन, आशारोड़ी, घंटाघर और जोगीवाला समेत 22 प्रमुख स्थानों पर इंटरसेप्टर और विशेष चेकिंग दल तैनात किए गए हैं।

पुलिस द्वारा जारी प्लान के अनुसार, दिल्ली, रुड़की या सहारनपुर से मोहंड के रास्ते मसूरी जाने वाले पर्यटकों को शहर के भीतर के जाम से बचाने के लिए आईएसबीटी से शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट और अनारवाला होते हुए जोहड़ी गांव से सीधे कुठाल गेट और फिर मसूरी भेजा जाएगा। हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को जोगीवाला से यू-टर्न लेकर पुलिया नंबर 6, रिंग रोड, लाडपुर, आईटी पार्क और किरसाली चौक होते हुए मसूरी डायवर्जन से कुठाल गेट भेजा जाएगा। हरिद्वार से आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म और थानो रोड से डायवर्ट कर आईटी पार्क के रास्ते मसूरी भेजा जाएगा।

मसूरी में सीमित पार्किंग क्षमता को देखते हुए पुलिस ने तीन चरणों वाला ट्रैफिक प्लान (ए, बी और सी) तैयार किया है। सामान्य स्थिति में वाहन किंग क्रेग से लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस की ओर जा सकेंगे, लेकिन जैसे ही मसूरी की कुल पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत भर जाएगा, ‘प्लान बी’ लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत पर्यटकों के वाहनों को किंग क्रेग पार्किंग में ही रोका जाएगा और वहां से उन्हें शटल सेवा या लोकल टैक्सी से आगे भेजा जाएगा। यदि किंग क्रेग पार्किंग भी फुल हो जाती है, तो ‘प्लान सी’ के तहत वाहनों को गज्जी बैंड पर रोककर वहां से टैक्सी के माध्यम से पर्यटकों को गंतव्य तक भेजा जाएगा।

मसूरी से वापसी के लिए भी रूट तय किया गया है, जिसके तहत वाहन कुठाल गेट से ओल्ड राजपुर रोड, आईटी पार्क और नालापानी चौक होते हुए ऋषिकेश या हरिद्वार की ओर जा सकेंगे। पेसिफिक मॉल और राजपुर रोड पर दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक को साईं मंदिर तिराहा से आईटी पार्क की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा घंटाघर और दिलाराम चौक पर दबाव होने की स्थिति में वाहनों को अन्य मार्गों से भेजा जाएगा। शहर में पार्किंग के लिए रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा और एमडीडीए पार्किंग जैसी जगहों को चिन्हित किया गया है।

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की हुई सगाई? 7 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की तैयारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.