/ Dec 30, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAIHAN VADRA AVIVA BAIG: कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबरें सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अविवा बेग के साथ सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि रेहान और अविवा पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, अभी तक गांधी या वाड्रा परिवार की ओर से इस सगाई की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने इन खबरों को हवा दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह सगाई समारोह बेहद निजी रखा गया था, जिसमें केवल वाड्रा, गांधी और बेग परिवार के करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए। दोनों परिवार दिल्ली में रहते हैं और एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। अविवा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रेहान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे बाद में उन्होंने ‘हाइलाइट्स’ सेक्शन में तीन हार्ट इमोजी के साथ लगा दिया, जो उनके रिश्ते की पुष्टि करता नजर आता है। दोनों ही परिवारों के बीच अच्छे संबंध बताए जाते हैं।

रेहान वाड्रा की मंगेतर अविवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार भी यहीं बसा हुआ है। अविवा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। पेशे से अविवा एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। वे ‘एटेलियर-11’ (Atelier-11) की को-फाउंडर हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है। अविवा को फोटोग्राफी के अलावा फुटबॉल का भी शौक है और वे नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने ‘इंडिया आर्ट फेयर’ और ‘द इल्यूजरी वर्ल्ड’ जैसी कई प्रतिष्ठित प्रदर्शनियों में अपने काम का लोहा मनवाया है।

प्रियंका गांधी के बेटे होने के बावजूद रेहान वाड्रा राजनीति की चकाचौंध और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। रेहान एक विजुअल आर्टिस्ट हैं और उन्हें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का बेहद शौक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फोटोग्राफी के प्रति उनका जुनून 8 साल की उम्र से ही शुरू हो गया था। रेहान को यह प्रेरणा अपने नाना और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मिली, जो खुद भी फोटोग्राफी के शौकीन थे। रेहान ने 2021 में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो प्रदर्शनी आयोजित की थी।
रेहान और अविवा के बीच सबसे बड़ा कॉमन फैक्टर उनका प्रोफेशन और पैशन है। दोनों ही फोटोग्राफी की दुनिया से जुड़े हैं और नेचर लवर हैं। जहां रेहान वाइल्ड लाइफ और स्ट्रीट फोटोग्राफी पसंद करते हैं, वहीं अविवा अपनी तस्वीरों के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी और सामाजिक मुद्दों को उभारती हैं। अविवा घने जंगलों, पहाड़ों और समुद्र तटों की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करना पसंद करती हैं। 7 साल के लंबे रिश्ते के बाद अब यह जोड़ी अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है।(RAIHAN VADRA AVIVA BAIG)

देहरादून में एंजल चकमा हत्याकांड: जानिए मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.