/ Dec 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND DEVELOPMENT PROJECTS: उत्तराखंड राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने कुल 167 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि का उपयोग प्रदेश भर में सड़कों के सुधार, नए पुलों के निर्माण, स्कूलों के भवनों, हैलीपोर्ट निर्माण और मंदिरों के सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी की गई इस राशि से गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के कई विधानसभा क्षेत्रों में रुके हुए काम अब तेजी से पूरे हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार गंगा कॉरिडोर परियोजना को विशेष प्राथमिकता दी है। इसके तहत विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी क्षेत्र के पुनरुद्धार और विकास के लिए भारी-भरकम बजट मंजूर किया गया है। हर की पैड़ी पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत मालवीय द्वीप, सुभाष घाट, कांगड़ा घाट और रोड़ी बेलवाला घाट के विकास कार्यों के साथ-साथ वहां पुल निर्माण के लिए 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, हर की पैड़ी के उत्तरी क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अलग से 69.34 करोड़ रुपये की योजना का अनुमोदन किया गया है।

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड दुगड्डा में मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के किलोमीटर 138 से लालपुर-कलालघाटी-नयावाद पुराना कोटद्वार हरिद्वार मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए 1.28 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। नैनीताल जिले के बेतालघाट और कोटाबाग विकासखंड में नानिया विनायक मोटर मार्ग से बिडारी पोखराधार तक सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली है। गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में पोखरी चंडिकाघाट मोटर मार्ग के निर्माण के लिए भी 5.38 करोड़ रुपये का अनुमोदन दिया गया है।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पुरुकुल में निर्माणाधीन ‘सैन्यधाम’ और मसूरी रोपवे के लोअर टर्मिनल तक पहुंचने वाली मुख्य सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा। इन सड़कों को डेढ़ लेन में उच्चीकृत करने के लिए 13.39 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा में कामाज्यूला भनार रैघाड़ी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधार कार्यों के लिए 7 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि मंजूर की गई है। (UTTARAKHAND DEVELOPMENT PROJECTS)

अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 5.19 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में राज्य विधिक परिषद (बार काउंसिल) के भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस संबंध में भवन निर्माण के पहले चरण के लिए 43.13 लाख रुपये का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। लोहाघाट विधानसभा में देवीधुरा मुख्य मार्ग से महाविद्यालय जाने वाली 500 मीटर सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 33.78 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
पिथौरागढ़ विधानसभा की ग्राम सभा चौना में स्थित मां नंदा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 40.56 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इसी क्षेत्र में ग्राम सभा चौना से बुक्टीखेत तक खड़ंजा निर्माण के लिए 40.41 लाख रुपये और इमला से रजन मंदिर तक घोड़ों के चलने योग्य मार्ग (अश्व मार्ग) के निर्माण के लिए 40.14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा में एक गौशाला के निर्माण के लिए 4.23 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली है, जिसकी पहली किस्त के रूप में 40 प्रतिशत राशि यानी 1.69 करोड़ रुपये जारी करने का शासनादेश भी हो चुका है।

पर्यटन को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में भी सरकार ने कदम बढ़ाया है। पौड़ी गढ़वाल जिले की लैंसडाउन विधानसभा के ओडल नामक स्थान पर एक हैलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके प्रथम चरण के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने 10.66 लाख रुपये की राशि का अनुमोदन कर दिया है। इन सभी स्वीकृतियों के बाद संबंधित विभागों को जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार द्वारा जारी इस 167 करोड़ रुपये के बजट से राज्य में विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।(UTTARAKHAND DEVELOPMENT PROJECTS)

चमोली में औली से लौट रहे छात्रों की कार पलटी, अणीमठ के पास हुआ हादसा, बाल-बाल बची जान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.