/ Dec 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN SUNDAY MARKET: देहरादून शहर में यातायात की गंभीर होती समस्या और लगातार लगते जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। शहर के मुख्य केंद्र लैंसडाउन चौक के पास रेंजर्स ग्राउंड में लगने वाले मशहूर संडे बाजार का स्थान अब बदल दिया गया है। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब यह साप्ताहिक बाजार आईएसबीटी के समीप मेट्रो रेल लिमिटेड की खाली पड़ी भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्णय पूरी तरह से जनहित और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए लिया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार, रेंजर्स ग्राउंड में पिछले तीस सालों से यह DEHRADUN SUNDAY MARKET लग रहा था, लेकिन समय के साथ यहां भीड़ और वाहनों का दबाव बढ़ता गया। बाजार के कारण हर रविवार को रेंजर्स ग्राउंड रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं। सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की थी। रेंजर्स ग्राउंड के पास पार्किंग की कोई उचित और व्यवस्थित जगह न होने के कारण खरीदारी करने आने वाले लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे ही खड़ी कर देते थे। इसके चलते बुद्धा चौक से लेकर लैंसडाउन चौक के बीच का पूरा रास्ता जाम हो जाता था। कई बार यातायात पुलिस को मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाना पड़ता था।
लैंसडाउन चौक के पास जिस जगह यह DEHRADUN SUNDAY MARKET लगता था, वह सड़क सीधे दून अस्पताल को जोड़ती है। रविवार को लगने वाले जाम के कारण अक्सर दून अस्पताल जाने वाली एम्बुलेंस इस भीड़ में फंस जाती थीं। मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल पहुंचने में अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा बुजुर्गों, बच्चों और आम राहगीरों को भी रविवार के दिन इस रास्ते से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि जनहित और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए बाजार को शिफ्ट करना अनिवार्य हो गया था।

प्रशासन ने यह फैसला एकतरफा नहीं लिया है, बल्कि इसके लिए संबंधित पक्षकारों से बातचीत भी की गई है। जिलाधिकारी ने शहर में बढ़ते जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बीते दिनों ‘रविवार वीकली बाजार कल्याण समिति’ के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में बाजार को किसी अन्य खुली और उपयुक्त जगह पर शिफ्ट करने को लेकर सहमति बनी थी। सहमति बनने के बाद डीएम ने प्रशासन को बाजार के लिए उचित स्थान तलाशने के निर्देश दिए थे। काफी विचार-विमर्श और निरीक्षण के बाद आईएसबीटी के नजदीक मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि को इस बाजार के लिए सबसे उपयुक्त पाया गया।
DEHRADUN SUNDAY MARKET निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खरीदारी का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां कपड़े, जूते, क्रॉकरी का सामान और ड्राई फ्रूट्स बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं। यही कारण है कि रविवार को यहां इतनी भारी भीड़ उमड़ती है कि पैदल चलने तक की जगह नहीं बचती। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो यह बाजार हमेशा से रेंजर्स ग्राउंड में नहीं लगता था। तीन दशक पहले यह परेड ग्राउंड और तिब्बती मार्केट के आसपास लगता था। उस समय भी यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसे वहां से हटाकर रेंजर्स ग्राउंड में शिफ्ट किया गया था।

लोक भवन में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.