/ Dec 24, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

क्रिकेट के लिए ‘विस्फोटक’ दिन, VIJAY HAZARE TROPHY में इन बल्लेबाजों ने तोड़े तेज शतक के रिकॉर्ड

VIJAY HAZARE TROPHY 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में आज की तारीख सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। VIJAY HAZARE TROPHY 2025 में पहले ही दिन क्रिकेट के मैदान पर ऐसा तूफान आया जिसने पुराने कई कीर्तिमानों को ध्वस्त कर दिया। बिहार के वैभव सूर्यवंशी, कप्तान सकीबुल गनी और झारखंड की ओर से खेल रहे ईशान किशन ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाए। इसके अलावा आयुष लोहारुका ने भी 56 गेंदों में 116 रन, ROHIT SHARMA ने 62 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से शतक लगाया। VIRAT KOHLI ने भी 83 गेंदो में शतक बनाया।

VIJAY HAZARE TROPHY 2025
VIJAY HAZARE TROPHY 2025

VIJAY HAZARE TROPHY 2025 में बिहार ने बनाया 574 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर

रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना दिए। यह पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने साल 2022 में अरुणाचल के खिलाफ ही 506 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाए थे। बिहार ने इन सभी रिकॉर्ड्स को काफी पीछे छोड़ते हुए 574 रन बनाकर एक नया मानक स्थापित कर दिया है।

VIJAY HAZARE TROPHY 2025
VIJAY HAZARE TROPHY 2025

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने दुनिया के सबसे युवा शतकवीर

इस ऐतिहासिक मैच में रिकॉर्ड्स टूटने का सिलसिला 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने शुरू किया। बिहार के इस युवा ओपनर और उप-कप्तान ने महज 36 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी फैला दी। अपनी इस पारी के साथ ही वैभव लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 14 साल 272 दिन की उम्र में यह कारनामा करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहूर इलाही ने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में शतक लगाया था। वैभव ने अपनी पारी में कुल 84 गेंदों का सामना किया और 190 रन बनाए।

VIJAY HAZARE TROPHY 2025
VIJAY HAZARE TROPHY 2025

VIJAY HAZARE TROPHY 2025: कप्तान सकीबुल गनी ने एक घंटे में ही तोड़ दिया वैभव का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी का 36 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड एक घंटा भी नहीं टिक पाया। उसी मैच में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने वैभव से भी तेज बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही सकीबुल गनी लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 12 छक्के जड़े और 40 गेंदों पर नाबाद 128 रनों की पारी खेली। वैभव और सकीबुल के अलावा आयुष लोहारुका ने भी 56 गेंदों में 116 रन और पियूष सिंह ने 77 रनों का योगदान दिया, जिससे बिहार 574 के विशाल स्कोर तक पहुंच सका।

ईशान किशन का भी चला बल्ला, 33 गेंदों में ठोका शतक

एक तरफ जहां रांची में बिहार के बल्लेबाज इतिहास रच रहे थे, वहीं दूसरी तरफ झारखंड और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। ईशान ने केवल 33 गेंदों में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया। वह अब सकीबुल गनी (32 गेंद) के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ईशान ने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

VIJAY HAZARE TROPHY 2025
VIJAY HAZARE TROPHY 2025

भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतकों की नई सूची

VIJAY HAZARE TROPHY 2025 में अब सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में बिहार के सकीबुल गनी 32 गेंदों के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर झारखंड के ईशान किशन हैं जिन्होंने 33 गेंदों में शतक पूरा किया। तीसरे स्थान पर अनमोलप्रीत सिंह हैं, जिन्होंने 2024 में 35 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं, आज ही 36 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इसके बाद यूसुफ पठान (40 गेंद), उर्विल पटेल (41 गेंद) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद) का नंबर आता है।

क्या है लिस्ट-ए क्रिकेट?

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, घरेलू वनडे मैचों को लिस्ट-ए क्रिकेट कहा जाता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच और विभिन्न देशों के प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट (जैसे भारत में विजय हजारे ट्रॉफी) शामिल होते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में बनाए गए रिकॉर्ड्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त लिस्ट-ए आंकड़ों में जोड़ा जाता है। यही कारण है कि बिहार द्वारा बनाया गया 574 रनों का स्कोर अब एक विश्व रिकॉर्ड बन चुका है, जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल होगा।

ये भी पढ़िए-

VAIBHAV SURYAVANSHI
VAIBHAV SURYAVANSHI

VAIBHAV SURYAVANSHI ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों में लगाया शतक, तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.