/ Dec 22, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMOLI SCHOOL BEAR ATTACK: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह पोखरी ब्लॉक के हरिशंकर स्थित जूनियर हाईस्कूल में दो भालू अचानक घुस आए। दहशत का माहौल तब बन गया जब एक भालू छठी कक्षा में घुस गया और वहां पढ़ रहे छात्र आरव को पकड़कर घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा। स्कूल में चीख-पुकार मच गई, लेकिन इसी बीच 8वीं कक्षा की छात्रा दिव्या ने अपनी जान की परवाह किए बिना भालू के पीछे दौड़ी और पत्थर मारकर उसे डराया। दिव्या की हिम्मत देखकर भालू आरव को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया।

घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। शिक्षक उपेंद्र सती ने बताया कि भालू के डर से स्कूल का समय 10 बजे का है, लेकिन बच्चे जल्दी आ गए थे और क्लास में बैठे थे। तभी दो भालुओं ने स्कूल के 12 बच्चों पर हमला कर दिया। एक भालू ने आरव को दबोचा, तो दूसरे भालू ने कक्षा 7 के बच्चों की तरफ रुख किया। गनीमत रही कि बच्चों ने समय रहते दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन भालू काफी देर तक दरवाजा तोड़ने की कोशिश करता रहा। शिक्षकों और स्टाफ ने शोर मचाकर और पत्थर फेंककर किसी तरह भालुओं को वहां से खदेड़ा।

इस हमले में आरव के हाथ, चेहरे और पीठ पर भालू के पंजों के गहरे निशान आए हैं, जबकि उसे बचाने वाली दिव्या को भी हल्की चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। चमोली में भालुओं का आतंक चरम पर है। पिछले तीन दिनों में स्कूली बच्चों पर हमले की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले शनिवार को भी इसी स्कूल के दो छात्रों, देवेश और पंकेश पर रास्ते में भालुओं ने हमला किया था। तब भी पंकेश ने पत्थर मारकर अपने दोस्त देवेश को भालू के चंगुल से छुड़ाया था। लगातार हो रहे हमलों से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल का घेराव कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

26 दिसंबर से महंगा होगा रेल का सफर, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.