/ Dec 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARIDWAR MURDER CASE: हरिद्वार में एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। SSP हरिद्वार की लीडरशिप में काम कर रही पुलिस टीम ने महज कुछ ही घंटों में इस जघन्य वारदात की परतें खोलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का असल मास्टरमाइंड मृतक का अपना बेटा निकला, जिसने करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लालच में इस पूरे अपराध की योजना बनाई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक भगवान सिंह रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर थे, जिनके पास काफी संपत्ति थी। उनके बेटे यशपाल के गलत संगत और आदतों को लेकर पिता-पुत्र के संबंध लंबे समय से तनावपूर्ण चल रहे थे। यशपाल लगातार पिता से संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब पिता ने इनकार कर दिया और उसे बेदखल करने की चेतावनी तक दे दी, तो बेटे ने अपने दो दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।(HARIDWAR MURDER CASE)

घटना वाली रात आरोपी बेटे ने अपने पिता को दोस्त की शादी में जाने का बहाना बनाकर साथ ले जाया। कार में दोनों सफर कर रहे थे तभी जटवाड़ा पुल से आगे एक सुनसान जगह पर दो अन्य आरोपी पहले से ही मौजूद थे। योजना के तहत यशपाल ने कार रुकवाकर ड्राइवर सीट संभाली। इसी बीच राजन कार के पास आया और यशपाल ने उसे अपना दोस्त बताकर गाड़ी में बैठा लिया। ठीक इसी दौरान राजन ने अपने तमंचे से मृतक भगवान सिंह की कनपटी पर दो राउंड फायर कर उनकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और बेटे ने खुद को बचाने के लिए 112 नंबर पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी जांच की मदद से मृतक के बेटे पर शक गहराने लगा। पूछताछ में यशपाल लगातार अपने बयान बदलता रहा और अंततः दबाव में आकर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी राजन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, खोखा कारतूस, और वारदात के वक्त पहने गए कपड़े बरामद किए।(HARIDWAR MURDER CASE)

यात्रा सीजन में बदरीनाथ नगर पंचायत ने कूड़े से कमाए 8 लाख से अधिक, इको शुल्क से भी हुई आय
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.