/ Nov 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI DEHRADUN ISBT: देहरादून के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक परिसर में पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना के किए गए इस औचक निरीक्षण ने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में स्वच्छता, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और संचालन प्रबंधन का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री ने गहरा असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल कागजी रिपोर्टों में नहीं, बल्कि स्थल पर स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।

स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री स्वयं झाड़ू लेकर परिसर की सफाई करने में जुट गए, जिसके बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए कि आईएसबीटी को प्रतिदिन व्यवस्थित और स्वच्छ रखना अनिवार्य है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यात्रियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ राज्य है, इसलिए प्रदेश में प्रवेश करने वाले प्रमुख परिवहन केंद्रों की स्वच्छता और व्यवस्था राज्य की छवि का पहला परिचय होती है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर पूरे प्रदेश में व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बस संचालन व्यवस्था, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगली बार निरीक्षण में खामियां पाई गईं तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। आईएसबीटी निरीक्षण के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दुनिया भर से लाखों पर्यटक उत्तराखंड आते हैं, इसलिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे प्रमुख स्थानों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और यात्रियों के अनुकूल बनाना राज्य की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेशभर में विभागों को अपनी परिसंपत्तियों की स्वच्छता और रख-रखाव को लेकर जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.