/ Nov 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में 587 नर्सिंग पदों पर होगी सीधी भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

UTTARAKHAND NURSING VACANCY: उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) के 587 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह भर्ती राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भरने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उम्मीदवार  27 नवंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा। कुल पदों में 480 पद महिलाओं और 107 पद पुरुषों के लिए निर्धारित हैं, जिसमें बैकलॉग पद भी शामिल हैं।

UTTARAKHAND NURSING VACANCY

यह भर्ती डिप्लोमा और डिग्री दोनों श्रेणी के नर्सिंग उम्मीदवारों के लिए खुली है, जिनमें 411 पद डिप्लोमा धारकों और 176 पद डिग्री धारकों के लिए आरक्षित हैं। विज्ञप्ति में जारी श्रेणीवार वितरण के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 118 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 21 पद, ओबीसी के लिए 82 पद, EWS के लिए 58 पद और सामान्य वर्ग के लिए 308 पद शामिल हैं। यह पूरा वितरण राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है। डिप्लोमा धारक महिला अभ्यर्थियों के लिए 336 और पुरुषों के लिए 75 पद उपलब्ध हैं, जबकि डिग्री धारक महिला उम्मीदवारों के लिए 144 और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 32 पद निर्धारित हैं।

UTTARAKHAND NURSING VACANCY
UTTARAKHAND NURSING VACANCY

पात्रता मानदंडों में बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या GNM/साइकियाट्रिक नर्सिंग में डिप्लोमा अनिवार्य रखा गया है। अभ्यर्थी का उत्तराखंड नर्सिंग एंड मिडवाइफ काउंसिल या भारतीय नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना जरूरी है। हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान भी अनिवार्य है। सरकार की प्राथमिकता के अनुसार टेरीटोरियल आर्मी में कम से कम दो वर्ष की सेवा देने वाले या एनसीसी ‘बी’/‘सी’ प्रमाण पत्र धारक उम्मीदवारों को अतिरिक्त वरीयता दी जाएगी।(UTTARAKHAND NURSING VACANCY)

आयु सीमा 21 से 42 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक) निर्धारित की गई है, जिसमें एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए 5 वर्ष, दिव्यांगजनों के लिए 10 वर्ष और पूर्व सैनिकों को उनकी सेवा अवधि + 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 27 नवंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन भरना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है।(UTTARAKHAND NURSING VACANCY)

UTTARAKHAND NURSING VACANCY
UTTARAKHAND NURSING VACANCY

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग, कार्ड या UPI से किया जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, फॉर्म भरना, फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करना, शुल्क भुगतान और प्रिंट आउट लेना शामिल है। चयन प्रक्रिया में वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा, उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण होगा। लिखित परीक्षा की तिथि बोर्ड बाद में जारी करेगा। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा, साथ ही राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सभी भत्ते भी प्राप्त होंगे।

उम्मीदवारों से बोर्ड ने अपील की है कि वे सभी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें और किसी भी भ्रामक सूचना से बचें। 

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND DOCTOR RECRUITMENT
UTTARAKHAND DOCTOR RECRUITMENT

उत्तराखंड में नए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, इतने पदों पर 20 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.