/ Nov 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI BLAST: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास मंगलवार शाम को हुए जबरदस्त कार विस्फोट ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। यह घटना 10 नवंबर की शाम लगभग 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग एरिया में हुई, जहां एक हुंडई i20 कार में अचानक विस्फोट हुआ। धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जल उठीं, मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए और पूरा इलाका दहशत से भर गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को तुरंत लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल और अन्य नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के दो व्यक्ति शामिल हैं खाद व्यापारी लोकेश अग्रवाल और डीटीसी चालक अशोक कुमार। अन्य मृतकों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निवासी भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके के बाद ‘भागो-भागो’ की आवाजें गूंजने लगीं और कुछ ही सेकंड में घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विस्फोट की जोरदार आवाज, उड़ते मलबे और लोगों की चीखें साफ सुनाई दे रही हैं। विस्फोट से आसपास की दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) की धारा 16-18 और Explosives Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह एक सुनियोजित आतंकी हमला हो सकता है। कार गुरुग्राम में रजिस्टर्ड थी और इसका मालिक सलमान नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसने इसे कई बार बेचा था। आखिरी बार यह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तारिक नामक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के साथ बेची गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कार धमाके से ठीक चार मिनट पहले सुनहरी मस्जिद की पार्किंग से निकली थी, जहां यह दोपहर 3:19 बजे से शाम 6:48 बजे तक खड़ी रही।

दिल्ली पुलिस अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। जांच एजेंसियों को इस घटना के पीछे फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से मजबूत लिंक मिला है। इसी मॉड्यूल से 9 नवंबर को 360 किलोग्राम RDX और कई हथियार बरामद हुए थे। संदिग्ध डॉ. उमर मोहम्मद पर कार चलाने का शक जताया जा रहा है, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा है। यह नेटवर्क कश्मीर में जैश के पोस्टरों और सोशल मीडिया चैनलों से भी लिंक रखता है।NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी), NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) और FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। डीएनए सैंपलिंग और ब्लास्ट रेजिड्यू की जांच जारी है।

प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, DELHI BLAST पुलवामा 2019 फिदायीन अटैक की तर्ज पर किया गया प्रतीत होता है। दिल्ली सहित मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर (वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र) और मथुरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बॉर्डर और हाईवे पर वाहनों की सघन जांच शुरू हो चुकी है, जबकि NSG कमांडो और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

गैरसैंण में रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं की सौगात दी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.