/ Nov 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चमोली में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, हादसे मेंएक की मौत दो घायल

CHAMOLI ACCIDENT: उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नारायणबगड़-खेनोली मोटर मार्ग पर गढ़कोट लेलाछिमा तोक के पास हुआ, जहां एक महिंद्रा बोलेरो वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन का पंजीकरण नंबर यूके-टीए 2296 है। यह हादसा सुबह के समय घटित हुआ, जब बोलेरो गढ़कोट से मींग गधेरा की ओर जा रही थी।

CHAMOLI ACCIDENT
CHAMOLI ACCIDENT

दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नारायणबगड़ थाने की टीम मौके पर पहुंची।  प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाहन एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जो सभी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र बालबीर सिंह निवासी गढ़कोट, नारायणबगड़ तहसील के रूप में हुई है। वे वाहन चला रहे थे। हादसे में घायल दो अन्य व्यक्तियों की पहचान 33 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह और 28 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र पुष्कर सिंह के रूप में की गई है।

CHAMOLI ACCIDENT
CHAMOLI ACCIDENT

CHAMOLI ACCIDENT: रेस्क्यू ऑपरेशन

स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस टीम और जिला आपदा प्रतिक्रिया बल (DDRF) ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो लगभग दो घंटे तक चला। टीमों ने खाई में उतरकर वाहन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़िए-

DEFENCE PRODUCTION INDIA
DEFENCE PRODUCTION INDIA

रक्षा मंत्री ने दिल्ली में अत्याधुनिक DPSU भवन का उद्घाटन किया, R&D रोडमैप तैयार करने के निर्देश

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.