/ Nov 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम मोदी का वाराणसी का दौरा, चार वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

PM MODI VARANASI VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष कार्यक्रम देव दीपावली के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इन ट्रेनों के शुरू होने से देश में वंदे भारत नेटवर्क का दायरा और बढ़ गया है। अब तक देशभर में 160 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें परिचालन में हैं, जो भारतीय रेलवे की आधुनिकता का प्रतीक बन चुकी हैं।

PM MODI VARANASI VISIT
PM MODI VARANASI VISIT

PM MODI VARANASI VISIT: वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

पहली ट्रेन, बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी को प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो से जोड़ेगी। यह मार्ग धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। इस ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है, वाराणसी से प्रस्थान सुबह 08:25 बजे, विंध्याचल पर ठहराव 10:00 से 10:02 बजे, प्रयागराज छिवकी 11:05 से 11:10 बजे, चित्रकूट 13:10 से 13:12 बजे, बांदा 14:13 से 14:15 बजे, महोबा 15:13 से 15:15 बजे, और खजुराहो पहुंच 16:25 बजे। कुल यात्रा अवधि लगभग 8 घंटे है, जो मौजूदा ट्रेनों से 2 घंटे 40 मिनट कम है। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों और पर्यटकों दोनों के लिए बड़ा आकर्षण साबित होगी।

PM MODI VARANASI VISIT
PM MODI VARANASI VISIT

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

दूसरी ट्रेन, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर को जोड़ेगी। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यात्रा अवधि 7 घंटे 45 मिनट है, जो मौजूदा ट्रेनों की तुलना में 1 घंटा कम है। इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को हरिद्वार तक भी सुगम पहुंच मिलेगी, जिससे तीर्थ और व्यापार दोनों को लाभ होगा। तीसरी ट्रेन फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर को बठिंडा, पटियाला और दिल्ली से जोड़ेगी। इसकी यात्रा अवधि 6 घंटे 40 मिनट है, जो इस मार्ग पर अब तक की सबसे तेज़ ट्रेन है।

PM MODI VARANASI VISIT
PM MODI VARANASI VISIT

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: दक्षिण भारत के लिए नई रफ्तार

चौथी ट्रेन, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत, केरल के एर्नाकुलम को तमिलनाडु होते हुए बेंगलुरु से जोड़ेगी। यात्रा अवधि 8 घंटे 40 मिनट है, जो वर्तमान ट्रेनों से 2 घंटे से अधिक कम है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के आईटी हब्स, औद्योगिक केंद्रों और पर्यटक स्थलों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।  फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक वंदे भारत ट्रेन में सवार बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने “विकसित भारत, विकसित काशी और सुरक्षित भारत” जैसे विषयों पर चित्रकला और कविताएं प्रस्तुत कीं। एक बालक द्वारा सुनाई गई कविता पर पीएम मोदी ने उसके कंधे पर हाथ रखकर उसकी प्रशंसा की।

ये भी पढिए-

KASHMIR KUPWARA ENCOUNTER
KASHMIR KUPWARA ENCOUNTER

कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, ऑपरेशन ‘पिंपल’ जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.