/ Nov 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
9 NOVEMBER DEHRADUN TRAFFIC PLAN: उत्तराखंड के 25वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। इस रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) परिसर में किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले 11 नवंबर के लिए प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे राज्य स्थापना दिवस के साथ जोड़ दिया गया है ताकि उत्तराखंड के रजत वर्ष को विशेष रूप से मनाया जा सके। प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह है और इस मौके पर राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं।

ट्रैफिक प्लान के अनुसार, 9 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों का संचालन नियंत्रित रहेगा। मुख्य कार्यक्रम क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) लोकजीत सिंह ने पुष्टि की कि पार्किंग प्रबंधन के लिए वैकल्पिक स्थलों की पहचान की गई है, ताकि शहर में जाम न हो। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए शहरवासियों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। उल्लंघन पर आईपीसी की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

देवभूमि रजत उत्सव हेतु देहरादून पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार आम जनता और बसों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एफआरआई की ओर जाने वाली सभी सार्वजनिक बसें और वाहन पुलिस के निर्देशित मार्गों से ही प्रवेश कर सकेंगे। स्कूल, भानियावाला, सरसवा और आईएसबीटी क्षेत्र से आने वाली बसें आशारोड़ी, आईएसबीटी, निरंजनपुर चौक, प्रेमनगर और बल्लूपुर चौक से होते हुए एफआरआई तक पहुंचेंगी। इन बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुलिस लाइन ग्राउंड और बालावाला मैदान में की गई है।

पश्चिमी देहरादून जैसे पटेलनगर, कांवली रोड और एक्ज़िबिशन ग्राउंड से आने वाले लोगों के लिए गांधीग्राम और बल्लूपुर होते हुए एफआरआई गेट नंबर एक तक रूट निर्धारित किया गया है। उत्तर दिशा से, जैसे मसूरी, राजपुर और घंटाघर क्षेत्र से आने वालों के लिए घंटाघर, सर्वे चौक और बल्लूपुर मार्ग से एफआरआई तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इन सभी बसों को एफआरआई स्टेडियम ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। दक्षिणी क्षेत्र जैसे विकासनगर, सहस्रधारा रोड और प्रेमनगर से आने वाले लोगों के लिए भी बल्लूपुर से एफआरआई तक प्रवेश की अनुमति दी गई है और इन वाहनों को एफआरआई परिसर के अंदर पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

राजपुर और सहस्रधारा क्षेत्र से आने वालों के लिए जीएमएस रोड होते हुए एफआरआई मुख्य द्वार तक रूट तय किया गया है। देहरादून पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि 9 नवंबर को कार्यक्रम की अवधि के दौरान एफआरआई की ओर आने वाले सभी मार्गों पर निजी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल बसें, अधिकृत वाहन तथा आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने आम जनता के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है ताकि शहर के अन्य हिस्सों में यातायात सुचारू बना रहे।

सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार दिशा से आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास और शिमला बाईपास के माध्यम से वैकल्पिक मार्गों से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। चकराता मार्ग से एफआरआई जाने वाले सभी वाहन प्रेमनगर और बल्लूपुर चौक से आगे नहीं जा सकेंगे और उन्हें शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मसूरी, राजपुर, पटेलनगर, सहस्रधारा और आईएसबीटी क्षेत्र से आने वाले निजी वाहनों को भी वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है ताकि कार्यक्रम स्थल के आसपास जाम की स्थिति न बने।

उत्तराखंड की रजत जयंती पर देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन, सीएम धामी और राज्यपाल ने किया निरीक्षण
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.