/ Nov 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

DEHRADUN ACCIDENT: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खनन सामग्री से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा कर ट्रैफिक जाम कर दिया और खनन वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस ने समझा-बुझाकर भीड़ को शांत किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

DEHRADUN ACCIDENT
DEHRADUN ACCIDENT

DEHRADUN ACCIDENT:  हादसे में मारा गया युवक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य

हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान शुभम गैरोला के रूप में हुई है, जो भागवत गैरोला के पुत्र थे और उम्मेदपुर प्रेमनगर क्षेत्र में रहते थे। शुभम अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और दो दिन बाद यानी 8 नवंबर को विदेश नौकरी के लिए रवाना होने वाले थे। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वे किसी काम से मोटरसाइकिल पर प्रेमनगर से निकले थे। जब वे मीठी बेरी परवल मार्ग पर महेंद्र चौक के पास पहुंचे, तो खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रॉली से टकरा गई। (DEHRADUN ACCIDENT)

DEHRADUN ACCIDENT
DEHRADUN ACCIDENT

खनन ट्रॉली की रफ्तार और चालक की लापरवाही पर उठे सवाल

घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली पलवल गांव से खनन सामग्री लादकर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे मलबे के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया। चालक की लापरवाही को लेकर भी स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं, हालांकि उसका नाम और पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे की सूचना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। शुभम की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया और खनन ट्रॉली को घेर लिया।(DEHRADUN ACCIDENT)

ये भी पढ़िए-

MUSSOORIE ACCIDENT
MUSSOORIE ACCIDENT

मसूरी-देहरादून मार्ग पर में गहरी खाई में गिरी बाइक, पिता की मौके पर ही मौत, 14 वर्षीय बेटा गंभीर घायल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.