/ Oct 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA VS WI TEST 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अटूट बढ़त बना ली। यह मुकाबला महज तीन दिनों में समाप्त हो गया। भारत ने पहली पारी में 448/5 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेट दिया। इसके बाद फॉलोऑन झेल रही वेस्टइंडीज दूसरी पारी में भी 146 रन पर ढेर हो गई और भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की।
भारत की पहली पारी का प्रदर्शन शानदार रहा। ध्रुव जुरेल ने 125 रन की शानदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 100 रन और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी घोषित करते समय 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज हावी रहे। मोहम्मद सिराज ने शुरुआती विकेट दिलाकर दबाव बना दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने चार विकेट झटके और विपक्षी टीम का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने आखिरी दो विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेस को आउट किया।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। सिराज ने मैच में कुल सात विकेट झटके, जिसमें पहली पारी के चार विकेट शामिल थे। जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। बुमराह ने तीन और कुलदीप ने दो विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए और कोई भी खिलाड़ी 40 रन से अधिक नहीं बना सका। यह जीत भारत की घरेलू मैदान पर लगातार चौथी टेस्ट जीत है।
इस नतीजे से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। भारत वहां जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा, जबकि वेस्टइंडीज वापसी के लिए संघर्ष करेगी।
एशिया कप 2025: भारत ने फाइनल जीता, ट्रॉफी विवाद से गरमाया माहौल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.