/ Oct 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रोजगार समाचार: इन आवासीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर होंगी नियुक्तियां

EMRS RECRUITMENT 2025: आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा सोसाइटी (NESTS) ने वर्ष 2025 के लिए एक बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत देशभर के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अधिसूचना 19 सितंबर 2025 को जारी हुई थी और इसके मुताबिक कुल 7,267 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और इच्छुक उम्मीदवार emrs.tribal.gov.in या nests.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

EMRS RECRUITMENT 2025
EMRS RECRUITMENT 2025

EMRS RECRUITMENT 2025: पदों का विवरण और योग्यता

अधिसूचना के अनुसार भर्ती में प्रिंसिपल, स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), हॉस्टल वार्डन, महिला स्टाफ नर्स, लेखाकार, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और लैब अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। प्रिंसिपल पद के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री, बीएड और कम से कम 5 से 8 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। पीजीटी के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और बीएड अनिवार्य है, जबकि टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन और बीएड जरूरी है।

गैर-शिक्षण पदों पर भी योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। उदाहरण के तौर पर, कनिष्ठ सचिवालय सहायक के लिए 12वीं पास के साथ टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। आयु सीमा सामान्य रूप से 18 से 35 वर्ष तय की गई है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE-2025) के जरिए किया जाएगा। यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी।  कुछ पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। परीक्षा की तारीखें आयोग जल्द घोषित करेगा।

EMRS RECRUITMENT 2025
EMRS RECRUITMENT 2025

वेतनमान और सुविधाएँ

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतन मिलेगा। प्रिंसिपल के लिए लेवल 12 के अंतर्गत 78,800 से 2,09,200 रुपये तक का वेतनमान तय किया गया है। पीजीटी को लेवल 8 (47,600 से 1,51,100 रुपये), टीजीटी को लेवल 7 (44,900 से 1,42,400 रुपये) और अन्य गैर-शिक्षण पदों पर लेवल 5, 2 या 1 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

सरकार ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरा जाए और सभी आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से अपलोड किए जाएं। गलत जानकारी मिलने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आदिवासी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि शिक्षा व्यवस्था में उनकी अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।(EMRS RECRUITMENT 2025)

ये भी पढ़िए-

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

UKSSSC ने स्थगित की 5 अक्टूबर को होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.