/ Sep 24, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAILWAY BONUS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय रेलवे के गैर-गजेटेड कर्मचारियों को दीवाली से पहले बोनस देने के फैसले को मंजूरी दी गई है। इस बार कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़ा बोनस (पीएलबी) 78 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा, जिसकी कुल राशि लगभग 1,866 करोड़ रुपये है। यह कदम रेलवे कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और रेलवे के बेहतरीन प्रदर्शन की मान्यता के तौर पर देखा जा रहा है और त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले यह बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
इस बोनस का लाभ करीब 10.90 लाख गैर-गजेटेड रेलवे कर्मियों को मिलेगा, जिनमें लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रैक मेंटेनर, तकनीशियन, सुपरवाइजर, हेल्पर और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारी शामिल हैं। हर साल दशहरा और दीवाली से पहले मिलने वाला यह बोनस कर्मचारियों की मेहनत को सम्मानित करने की परंपरा बन चुका है। पिछले साल भी लगभग 11 लाख कर्मचारियों को इसी तरह का बोनस मिला था, जिसने उनका मनोबल बढ़ाया और त्योहारों में खर्च करने की क्षमता को भी मजबूत किया।
रेल मंत्रालय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। इस दौरान 1,614.90 मिलियन टन कार्गो लोडिंग की गई और लगभग 73 अरब यात्रियों का परिवहन किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल रेलवे की आय में वृद्धि की है, बल्कि उसके कर्मचारियों की भूमिका को और अधिक अहम बना दिया है। बोनस का यह निर्णय न सिर्फ कर्मचारियों के परिवारों में खुशी का माहौल बनाएगा बल्कि देश की घरेलू खपत को भी बढ़ावा देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला जीएसटी कटौती के साथ मिलकर त्योहारी सीजन में खुदरा बिक्री को मजबूती देगा और बाजार में रौनक लाएगा।
फेस्टिवल सीजन में मिलावटी सामानों की बिक्री पर रहेगी सरकार की नजर, चलाया जायेगा राज्यव्यापी अभियान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.