/ Aug 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
VICE PRESIDENT ELECTION 2025: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 17 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राधाकृष्णन का चयन NDA सहयोगियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद किया गया है।
उन्होंने विपक्षी दलों से भी संपर्क साधने की बात कही ताकि उपराष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो सके। नड्डा ने राधाकृष्णन को एक अनुभवी और सम्मानित नेता बताया, जिन्हें तमिलनाडु सहित पूरे देश में सम्मान प्राप्त है। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के प्रभावशाली गौंडर (OBC) समुदाय से आते हैं और उनके चयन को दक्षिण भारत में बीजेपी की पैठ बढ़ाने और 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्रीय संतुलन साधने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है। राधाकृष्णन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से गहरा जुड़ाव और 40 वर्षों का राजनीतिक अनुभव उन्हें इस पद के लिए मजबूत दावेदार बनाता है।
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की और 16 साल की उम्र से RSS के स्वयंसेवक रहे हैं। 1974 में वे भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने। राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए और 2004 से 2007 तक तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने झारखंड (2023-2024), तेलंगाना, पुडुचेरी और 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। राधाकृष्णन ने 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और 93 दिनों की रथ यात्रा भी की ।
विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। संभावना है कि 18 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस मामले पर चर्चा चल रही है और जल्द ही सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा। समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति जैसे पदों पर सहमति होना बेहतर होता है।
चुनाव आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त तय की गई है, जबकि दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव की निगरानी करेंगे और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू मतदान एजेंट होंगे। NDA के पास लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत होने से राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया था। हालांकि विपक्ष का कहना है कि उनका इस्तीफा सरकार के साथ मतभेदों की वजह से हुआ।
उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणाएँ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.